हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत का निधन, पत्नी की भी मौत
नई दिल्ली। भारतीय सेना के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकाप्टर हादसे में निधन हो गया है। हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गई है। उनके निधन के साथ ही हादसे में अब तक 13 की मौत हो गई है। वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है। बिपिन रावत के निधन की खबर सुनकर पूरा देश शोक में है।
उधर, वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे हेलीकाप्टर हादसे ही जांच के आदेश दिए हैं। वायुसेना की ओर से कहा गया है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा IAF का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर आज कुन्नूर के पास हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे की वजहों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
आपको बता दें कि बिपिन रावत को ले जा रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत अपनी समेत सेना के सीनियर अधिकारियों के साथ सवार थे। हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें सभी की मौत हो गई है।