लखनऊ में लड़ाकू विमान मिराज का टायर हुआ चोरी, मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लड़ाकू विमान मिराज के टायर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। मामले की जांच में पुलिस के साथ एयरफोर्स पुलिस के अधिकारी भी जुट गए हैं।
घटना लखनऊ के शहीद पथ पर घटी। लखनऊ के बीकेटी एयरबेस से फाइटर जेट मिराज के पांच टायर जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे। ट्रेलर शहीद पथ पर लगे सड़क जाम में फंस गई थी। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने रस्सा काटकर ट्रेलर पर से एक टायर उतार लिया और फरार हो गए। सड़क पर ट्रैफिक की वजह से ड्राइवर बदमाशों को रोक नहीं पाया। उसने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक चोर भाग निकले।
ड्राइवर हेमसिंह रावत पांच की जगह चार टायर लेकर जोधपुर एयरबेस पहुंचा तो एयरफोर्स की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके ट्रेलर से लड़ाकू विमान के पार्ट्स का ट्रांसपोर्टेशन होता है। हेमसिंह ने पुलिस को बताया कि काले रंग की कार में सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना 27 नवंबर की रात करीब 2 बजे की है। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है।