CrimeMain Slideप्रदेश

राजस्थान : जोधपुर में तेज़ रफ़्तार ऑडी कार ने कई लोगों को रौंदा,1 की मौत 10 घायल

 

राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहाँ एम्स के पास तेज़ रफ्तार से आ रही ऑडी कार ने कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार का नंबर जयपुर से रजिस्टर्ड था।

ऑडी कार की रफ्तार बहुत तेज थी

हादसे के चश्मदीद लोगों ने बताया कि ऑडी कार की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर का कार पर कोई नियंत्रण नहीं था। तेज रफ्तार से आते हुए कार ने पहले एक बाइक सवार को चपेट में लिया और फिर कई दो पहिया वाहनों को रौंदते हुए झुग्गी में जा घुसी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

दो पहिया वाहनों को टक्कर मारी

हादसे के सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक कार पीछे से तेज रफ्तार में आई और दो पहिया वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद भी कार तब तक नहीं रुकी जब तक कि वह कई वाहनों को अपनी चपेट में लेते हुए झुग्गी में नहीं जा घुसी।

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत लिया 

हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ऑडी कार को भी घटना स्थल से हटा दिया है। घायलों का एम्स अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021: खत्म हुआ रवि शास्त्री का बतौर कोच कार्यकाल, ड्रेसिंग रूम में दी भावुक कर देने वाली स्पीच

अखिलेश यादव ने लॉन्च की समाजवादी परफ्यूम, एसपी एमएलसी ने कहा- 2022 में नफरत खत्म होगी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close