Main Slideखेल

सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की हार का कारण बतया, दिए सुधार के सुझाव

टीम इंडिया की 2021 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को रविवार को उस समय भारी झटका लगा जब उसने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी हार मान ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ, टीम इंडिया को लेग स्पिनर ईश सोढ़ी से निपटने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा, जिन्हें चार ओवर में 2/17 के शानदार स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने रोहित शर्मा (14) और विराट कोहली (9) के अहम विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर ला दिया।

सचिन तेंदुलकर ने सुधार के दिए सुझाव 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खेल के अपने विश्लेषण में कहा कि ‘लेग स्पिन के खिलाफ भारत की चिंता बल्लेबाजों के लिए हाल ही में चिंता का कारण रही है।’ तेंदुलकर ने कहा, ‘मैंने एक बात देखी है, वह यह है कि लेग स्पिनर जो अपनी गेंदों, गेंदबाजी गुगली, टॉप-स्पिन, फ्लिपर और सामान्य लेग-स्पिन को मिला रहे हैं, हाल के दिनों में भारत के खिलाफ सफल रहे हैं।’

बताया हार का कारण

सचिन ने आगे कहा,’ईश सोढ़ी बहुत प्रभावी थे, और दूसरे छोर पर, सेंटनर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने आठ ओवर में केवल 32 रन दिए, जो काफी प्रभावशाली प्रदर्शन है। मेरा मानना ​​है कि यह वह क्षेत्र है जहां हमें सुधार करना है।’ भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज ने आगे कहा कि ‘भारतीय गेंदबाज इतने प्रभावी नहीं थे, इतने कम स्कोर वाले रन-चेज़ में विपक्ष पर दबाव बनाने का एकमात्र तरीका शुरुआती विकेट लेना है। इस तरह के योग (बचाव) में, आपको पहले छह ओवरों में कम से कम तीन विकेट लेने होंगे। हमने ज्यादा रन नहीं दिए, बुमराह ने एक विकेट लिया लेकिन यह एक प्रभावशाली शुरुआत नहीं थी।’

Royole लॉन्च करने जा रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन Royole FlexPai, सैमसंग को दे सकता है टक्कर

अनुपम खेर से फर्राटेदार अंग्रेजी में भीख मांग रही थी बच्ची, अभिनेता ने उठाया पढाई का ज़िम्मा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close