हरियाणा: तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसानों को कुचला, 3 की मौत
हरियाणा में एक ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचल दिया। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है जबकि तीन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
महिलाओं को कुचल दिया
घटना झज्जर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे हुई जहां तेज़ रफ़्तार ट्रक ने डिवाइडर पर चढ़कर महिलाओं को कुचल दिया है। किसान रोटेशन के तहत ये आंदोलनकारी महिलाएं अपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ऑटो का इंतज़ार कर रही थीं। तभी उनके साथ ये हादसा हो गया है। दो महिला किसानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई। वहीं ट्रक ड्राइवर मौक पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। तीनो महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थी।
शवों को पोस्टमार्टम के लिया भिजवा दिया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली टीचर नफीसा अटारी हुईं गिरफ्तार, फिर जुर्माने पर मिली ज़मानत
यूपी की तीन करोड़ जनता हुई डबल वैक्सीनेटेड, सीएम योगी ने दी बधाई