Main Slideतकनीकीराष्ट्रीयव्यापार

BMW अगले साल भारत में लॉन्च करेगी दो इलेक्ट्रिक कार BMW iX और BMW i4, लक्ज़री ब्रांड्स की इलेक्ट्रिक कारों को देगी टक्कर

 

BMW अगले साल भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारें BMW iX और BMW i4, लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा साल 2023 तक ग्लोबल लेवल पर 25 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की योजना भी बना रही है।

दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस

BMW iX बिल्कुल नए एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम पर आधारित है और इसका पावरट्रेन मैक्सिमम 503 bhp आउटपुट जनरेट करने वाली दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इसका बैटरी पैक सिंगल चार्ज में अधिकतम 480 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इसकी बैटरी पैक को 10% से 80% तक 200 kW के फास्ट चार्जर से चार्ज करने में मात्र 40 मिनट का समय लता है। इस तरह यह इलेक्ट्रिक कार 10 मिनट के चार्ज के साथ 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

मैक्सिमम पावर जनरेट 

वहीं, दूसरी ओर BMW i4 में मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 523 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है और इसमें मौजूद बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 587 किलोमीटर की रेंज देता है।

सभी ब्रांड्स की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर 

बता दें कि भारत में इस समय Mercedes-Benz, Audi और Jaguar तीनों लग्ज़री ब्रांड्स की इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं। इसलिए BMW की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार इन सभी ब्रांड्स की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी।

मुंबई की 60 मंजिला ईमारत में भीषण आग लगने से मचा हाहाकार, बचने के लिए 19वें फ्लोर से लटका शख्स

एक्सरसाइज ना करने की आदत आपको बना सकती है इन बीमारियों का शिकार

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close