Main Slideप्रदेशराजनीति

सिंघु बॉर्डर: निहंगों का हुआ पर्दाफाश, 2 तलवारों से काटे गए लखबीर के हाथ-पांव, खून से सने मिले कपड़े

नई दिल्ली: हरियाणा में सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या जिन दो तलवारों से की गई, उन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। सोनीपत पुलिस ने दावा किया कि केस की जांच कर रही दो स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमों में से एक टीम ने ‘मर्डर वैपन’ निहंगों से डेरे से बरामद किया।

लखबीर की हत्या की बात कबूल कर चुके निहंग नारायण सिंह, सरबजीत सिंह, भगवंत सिंह और गोविंदप्रीत के खून से सने वो कपड़े भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं जो उन्होंने वारदात के समय पहन रखे थे।

इस केस में सरेंडर कर चुके चारों निहंगों की निशानदेही पर SIT ने सोमवार को सिंघु बॉर्डर स्थित उनके डेरे से वो दोनों तलवारें बरामद कीं जिनसे लखबीर का हाथ और पांव काटा गया। इन्हीं दोनों तलवारों से उसके शरीर पर घाव किए गए।

पुलिस ने खून से सने कपड़े और दोनों तलवारों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम पता लगाएगी कि कपड़ों पर लगा खून लखबीर का है या नहीं? गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार शाम को सरबजीत सिंह के सरेंडर के समय पुलिस को निहंगों की ओर से मर्डर वैपन बताकर एक तलवार सौंपी गई थी, मगर जांच में स्पष्ट हो गया कि लखबीर को उस तलवार से नहीं मारा गया था।

सरेंडर कर चुके निहंग नारायण सिंह ने रविवार को सोनीपत कोर्ट में जज के सामने कबूल किया था कि उसने अपनी तलवार से लखबीर का पांव और सरबजीत ने उसका हाथ काटा था। भगवंत और गोविंदप्रीत ने लखबीर की बॉडी बैरिकेड पर लटकाने में मदद की थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close