Vivo जल्द लॉन्च करने जा रहा है 5G स्मार्टफोन Vivo V21 5G , कमाल के हैं फीचर्स
स्मार्टफोन कंपनी Vivo भारत में जल्द ही अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह 13 अक्टूबर को लॉन्च होगा और भारत में नियोन कलर में उपलब्ध होगा। Vivo के इस स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 29,990 रुपये और 32,990 रुपये है।
6.44 इंच का एमोलेड पैनल
फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच का एमोलेड पैनल है जो कि फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ ओआईएस-असिस्टेड 44-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं फोन के बैक पैनल में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। यह डाइमेंशन 800U चिपसेट द्वारा संचालित है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी यूएफएस है जो कि 2.2 स्टोरेज से लैस है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 11 पर आधारित है और ओएस 11.1 पर चलता है।
4,000mAh की बैटरी
इसके बैटरी की बात करें तो Vivo V21 5G में 4,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और माइक्रोएसडी कार्ड जोड़ने के लिए एक साझा सिम स्लॉट से लैस है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,990 रुपये और 32,990 रुपये है रखी गई है।
किंग धोनी ने 6 गेंदों में किया कमाल, ख़राब फॉर्म के बीच आलोचकों को दिया करारा जवाब