मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका का कैंसर से निधन

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले नट्टू काका का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे।

असित मोदी ने जानकारी दी

इस बात की जानकारी शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दी है। उन्होंने बताया कि नट्टू काका काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें कैंसर था। वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए थे।

इंग्लिश बोलने के लहेजे के सभी दीवाने थे

बता दें की नट्टू काका ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया। शो में वे जेठालाल के असिस्टेंट का रोल प्ले किया करते थे और उनकी दुकान में काम करते थे। वे अपने फनी एक्सप्रेशन्स से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे। बाघा संग भी उनकी बॉन्डिंग बेहद खास थी। शो में उनकी क्यूट स्माइल और इंग्लिश बोलने के लहेजे के सभी दीवाने थे।

एक्टर के निधन से तारक मेहता की टीम काफी मायूस है। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने घनश्याम नायक की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारे प्यारे नट्टू काका @TMKOC_NTF हमारे साथ नहीं रहे. परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दें और परम शांति दें। उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दें. #नटुकाका हम आपको नहीं भूल सकते।

फिल्मों में भी अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस कर चुके हैं

बता दें कि घनश्याम नायक सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस कर चुके हैं। वे साल 1960 में आशोक कुमार की फिल्म मासूम में चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। इसके बाद वे बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी समेत कई फिल्मों हा हिस्सा रहे। उनकी कमी एंटरटेनमेंट जगत को हमेशा खलेगी।

Also Read:भारतीय बाजार में टाटा कल लॉन्च करेगा माइक्रो एसयूवी PUNCH, जानें कीमत

Also Read:लखीमपुर खीरी हादसे में मारा गया ड्राइवर जान की भीख मांगता रहा लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close