विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया था ? BCCI ने किया खुलासा
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था। विराट कोहली 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी को छोड़ देंगे। विराट कोहली के लिए मौजूदा समय अच्छा नहीं चल रहा है। ऐसी अटकलें थीं कि BCCI विराट कोहली से नाराज चल रहा था, जिस वजह से कोहली को ये कदम उठाना पड़ा।
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अब BCCI ने बड़ा अपडेट दिया है। मंगलवार को BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से जब ये पूछा गया कि क्या विराट कोहली का टी20 की कप्तानी से हटने का फैसला उनका खुद का था या उन्हें मजबूर किया गया? इस पर धूमल ने कहा, ‘बोर्ड ने उन्हें पद छोड़ने के लिए नहीं कहा। यह बिल्कुल उनका अपना फैसला था। हम उनसे ऐसा करने के लिए क्यों कहेंगे? वह बहुत अच्छा काम कर रहे थे।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि इंग्लैंड दौरे पर कोहली के बर्ताव को लेकर टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी ने BCCI से उनकी शिकायत की थी। क्रिकेट नेक्स्ट के मुताबिक टीम इंडिया के एक सीनियर क्रिकेटर ने कप्तान विराट कोहली के रवैये को लेकर BCCI से शिकायत की थी। एक सूत्र के अनुसार कुछ महीने पहले टीम इंडिया के अंदर विराट कोहली के खिलाफ बगावत शुरू हो गई थी। ऐसी खबरें हैं कि कई सीनियर खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के बर्ताव को लेकर नाराज थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार एक सीनियर खिलाड़ी ने कोहली के खिलाफ BCCI सचिव से शिकायत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सीनियर खिलाड़ी कोहली से नाराज था। इसलिए उसने कोहली की शिकायत BCCI से कर दी। कोहली के नजरअंदाज किए जाने के बाद उस खिलाड़ी ने ये कदम उठाया। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि वह खिलाड़ी कौन था।