Main Slideतकनीकीव्यापार

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab A7 Lite टैबलेट, शानदार हैं फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung ने भारतीय बाज़ार में नया टैब Galaxy Tab A7 Lite को लॉन्च कर दिया है। यह टैब 3जीबी + 32जीबी स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसकी कीमत लाइट के लिए 14,999 रुपये और वाईफाई मॉडल के लिए 11,999 रुपये है। यह ग्रे और सिल्वर दो कलर में उपलब्ध है।

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसका वजन लगभग 366 ग्राम है। इसमें एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर है और यह 8mm पतला है। यह टैबलेट पोर्टेबल और ले जाने में आसान है। Galaxy Tab A7 Lite में 8.7 इंच का डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 1340X800 पिक्सल है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8एमपी का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2एमपी का कैमरा दिया गया है। Galaxy Tab A7 में डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड के साथ शक्तिशाली डुअल स्पीकर भी हैं।

Galaxy Tab A7 Lite में 4जी लाइट केट-7 मॉडेम, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीएनएसएस शामिल हैं। इस टैबलेट में 32जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 5100 एमएएच बैटरी, 15वॉट अडैप्टिव फास्ट चार्जिंग है जो एक बार चार्ज करने पर लगभग एक दिन तक चलता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close