यूपी के 30 जिलों में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं, निरंतर जारी है वैक्सीनेशन का काम
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,09,252 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 7,69,25,210 सैम्पल की जांच की गयी है तथा 1,09,901 सैम्पल जनपदों से आरटीपीसीआर की जांच के हेतु भेजे गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17 नये मामले आये हैं। प्रदेश के 30 जनपदों में वर्तमान मंे कोविड का कोई एक्टिव केस नहीं है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12 तथा अब तक कुल 16,86,624 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 196 एक्टिव मामले हैं तथा 173 लोग होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,848 क्षेत्रों में 6,49,099 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,85,142 घरों के 17,24,97,095 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल एक दिन में 9,73,156 कोविड वैक्सीन की डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक पहली डोज 7,94,40,480 तथा दूसरी डोज 1,73,89,284 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 9,68,29,764 कोविड डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने कोविड टीका नहीं लगवाया है वो अपना टीका अवश्य लगवा लें। जिन लोगों का दूसरी डोज लेने का समय हो गया है, वे अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। उन्होंने बताया कि 06 सितम्बर से 15 सितम्बर, 2021 तक प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बुखार, क्षय रोग तथा कोविड लक्षण वाले लोगों की पहचान की गयी है। इसमें छूटें हुये नियमित टीकाकरण के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग कर उनका टीकाकरण करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।