मेरठ में बीजेपी नेता के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मचा बवाल, 5 डोज लग चुकी; 6वीं भी बुक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना में बीजेपी नेता के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर बवाल मचा हुआ है। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के मुताबिक भाजपा नेता राम पाल सिंह को वैक्सीन की 5 डोज लग चुकी हैं, और 6वीं के लिए शेड्यूल बुक है। इस मामले पर अधिकारियों ने सफाई देते हुए सर्टिफिकेट पर दिख रही जानकारी को गलत बताया है। साथ ही किसी के साज़िश या शरारत की बात कही है।
बता दें कि मेरठ के सरधना में राम पाल सिंह बूथ नंबर 79 के भाजपा अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह हिंदू युवा वाहिनी के भी नेता हैं। जब उन्होंने अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो वह हैरान रह गए। सर्टिफिकेट के मुताबिक उन्हें कोरोना वैक्सीन की 5 डोज लगाई जा चुकी हैं, और 6वीं डोज शेड्यूल है। बीजेपी नेता ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को पहली और 8 मई को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी। लेकिन जब उन्होंने अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो इसमें 5 डोज दिख रही हैं। जबकि 6वीं के लिए दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक का समय दिखा रहा है।
इसके अलावा रामपाल को तीसरी और चौथी डोज 15 मई, 5वीं डोज 15 सितंबर को लगी है। इस मामले में सीएमओ अखिलेश मोहन ने कहा- ‘यह पहला केस है, जब किसी को दो डोज से ज्यादा डोज लगी दिख रही हैं। ऐसा लगता है कि कुछ शरारती तत्वों ने पोर्टल को हैक करके ऐसा किया है। उन्होंने कहा, इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’