अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी, 40,400 ली अवैध शराब जब्त, 793 गिरफ्तार
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, आबकारी श्री संजय आर0 भूसरेड्डी के आदेश के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 1975 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 40,400 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 1,93,372 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 793 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 11 वाहन जब्त किये गये। अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन प्रदेश में 159 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 3,483 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये लगभग 15,000 कि.ग्रा. लहन एवं भटिठयों को मौके पर नष्ट किया गया। शराब के कारोबार में संलिप्त 55 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी।
आबकारी आयुक्त, श्री सेंथिल पांडियन सी द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के पूर्ण रोकथाम हेतु प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब बनाने एवं बिक्री के अड्डों पर लगातार छापेमारी जारी है। साथ ही संदिग्ध ढाबों और वाहनों की चेकिंग और अवैध शराब विक्री के सभी स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जिससे कि अवैध शराब के कारोबारियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। इसी क्रम में आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि पिछले दिन जनपद बाराबंकी के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दविश देकर 15 ली अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए एक अभियोग पंजीकृत किया गया व 200 किलो लहन नष्ट किया गया। जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्रांतर्गत चंदेनामल में 50 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। मुरादाबाद में आबकारी विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आदर्श नगर भातू कॉलोनी में छापेमारी कर 125 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित शराब बनाने के उपकरण, कई भट्ठियां तथा लगभग 500 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। जनपद हरदोई में दबिश दौरान सघन तलाशी में 25 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई और मौके पर 200 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया । जनपद लखीमपुर खीरी में व्यापक अभियान चलाकर लगभग एक दर्जन गांवों में दबिश देते हुए 318 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और शराब बनाने में प्रयुक्त 1700 कि0ग्रा0 लहन तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए नष्ट किया गया तथा 12 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद आज़मगढ़ में दबिश के दौरान 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुये 2 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद फर्रुखाबाद में संदिग्ध ग्राम लकूला एवं नेकपुर चौरासी में दौराने दबिश 200 किलो लहन नष्ट किया गया और 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एक अभियोग पंजीकृत कराया गया। जनपद गोरखपुर, सुल्तानपुर में ईट भट्ठों पर दबिश कार्य किया गया।
आबकारी आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि विगत दिन किए गए प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जनपद एटा में जैथरा थाना के ग्राम वीरपुरा अल्लापुर में गड्डों में छिपा कर रखे हुए 700 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया साथ ही नाले के किनारे छिपा कर रखे हुए 100 किलो गुड़ व शराब बनाने के उपकरण मौके से बरामद कर जब्त किये गए। जनपद सिद्धार्थनगर में दबिश के दौरान नदी किनारे बने बँधे के आस पास तलाशी में 150 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया और तलाशी में लगभग 19 लीटर अवैध शराब अपहृत की गई। जनपद प्रयागराज में मेजा क्षेत्र के ग्राम औंता अतरैला, सिकी कलां और महेवा कलां में दबिश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
जनपद कुशीनगर के ग्राम बैदोली महुआडीह, भैसहा और लौंगरापुर में दबिश दी गई जिसमे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 800 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया। जनपद गोंडा के आधा दर्जन गांवों में दबिश देकर 45 लीटर शराब पकड़ी गई है और 300 किलो लहन नष्ट किया गया। जनपद सीतापुर में लगभग एक दर्जन गांवों में दबिश कार्यवाही करते हुए 105 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा लगभग 900 किलोग्राम लहन एवं 07 भट्टियों को मौके पर टीम द्वारा नष्ट किया गया और कुल 10 अभियोग दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों- गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बागपत, शामली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा में लगातार रोड चेकिंग की कार्यवाही कराई जा रही है। आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिये सम्भावित मार्गों पर टैंकर/ट्रकों के खड़े होने वाले संदिग्ध ढ़ाबों पर लगातार सतर्कता बरती जा रही है। साथ-साथ लाइसेंसी दुकानों का गहनता से निरीक्षण लगातार कराया जा रहा है।