यूपी ने बनाया रिकार्ड, एक दिन में लगाए 33 लाख से ज्यादा कोरोना के टीके
लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने सोमवार को राज्य में सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। सरकार के मुताबिक, यूपी में 6 सितंबर को 33 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए हैं, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है। इससे पहले 27 अगस्त को एक दिन में 31.39 लाख लोगों को टीका लगाया गया था।
इसके अलावा राजधानी में सोमवार के विशेष अभियान में टीकाकरण के लिए 13,479 केंद्र बनाए गए थे। लखनऊ में एक लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया, जबकि 89 हजार से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन के साथ सीतापुर दूसरे नंबर पर रहा। बता दें कि उत्तर प्रदेश आठ करोड़ वैक्सीनेशन कवरेज को पार करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश में सोमवार को एक दिन में 33,23,249 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।
वहीं, अब तक 8,08,78,135 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रदेश के 28 जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा 24 घंटे में हुई एक लाख 85 हजार 793 सैंपल की टेस्टिंग में 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया।