किसान नेता राकेश टिकैत ने साधा बीजेपी पर निशाना, मोदी और योगी को बताया ‘बाहरी’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में हुई किसान महापंचायत ने प्रदेश में सियासी गरमा-गर्मी शुरू कर दी है। किसान महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही टिकैत ने पीएम मोदी पर भी विवादित हमला बोला है।
बता दें कि राकेश टिकैत ने मोदी और योगी को बाहरी बताया। उनका कहना है कि ‘आप उत्तराखंड की ज़मीन पर जीतकर प्रधानमंत्री बनो, गुजरात की ज़मीन पर जीतकर प्रधानमंत्री बनो, कोई एतराज़ नहीं है। लेकिन यूपी की ज़मीं पर नहीं।’ साथ ही टिकैत ने बीजेपी नेताओं को देश तोड़ने वाला भी कहा। हालांकि राकेश टिकैत बार बार कहते रहे हैं कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही संयुक्त किसान मोर्चा चुनाव लड़ेगा, लेकिन महापंचायत के मंच से राकेश टिकैत ने जो बयान दिए वो सीधा संदेश दे रहे हैं कि यूपी में आगे बड़ी लड़ाई है।
टिकैत ने कहा कि ‘केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान “प्रधानमंत्री के नाम पर अभियान” करेंगे क्योंकि भाजपा भी यही करती है।’ उन्होंने एक इंटरव्यू में मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ‘हम पीएम को ही पब्लिसिटी दे रहे हैं।वह सब कुछ बेच रहे हैं। हम लोगों को बताएंगे कि क्या बेचा जा रहा है। पीएम का होगा प्रचार बिजली, पानी आदि बेचा जा रहा है। क्या लोगों को ये बातें बताना गलत है? ‘