यूपी सरकार प्रवासी श्रमिकों के बेहतर भविष्य के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है: स्वामी प्रसाद मौर्य
लखनऊ। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गोरखपुर में इण्टर नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ माइग्रेशन व मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित प्रवासी श्रमिकों के कल्याणार्थ माइग्राण्ट रिसोर्स सेन्टर का डिजिटल उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित प्रवास पर विचार-विमर्श के लिए स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक भी की।
श्रम मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासी श्रमिकों के लिए सभी प्रकार की सुविधायें मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। इनके बेहतर भविष्य के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बशर्ते कि इन योजनाओं का लाभ इनको मिले इसके लिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इन्हें अधिक से अधिक जागरूक करें।
श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रवासी श्रमिकों/श्रमिकों/असंगठित कर्मकारों के हितों का संरक्षण करने का प्रयास कर रही है। अन्य प्रदेशों से लौटकर आये प्रदेश के 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को कोविड-19 महामारी के दौरान सुविधायें एवं रोजगार मुहैया कराया गया। इनके लिए आपदा राहत योजना का भी संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेश जाने वाले सभी प्रवासी श्रमिक/कामगारों का जीवन सुरक्षित रहे और किसी भी प्रकार की उनके साथ प्रताड़ना न हो इसके लिए इनका डाटा बनाने के लिए केन्द्रीय श्रम मंत्री से परामर्श किया जायेगा।