Main Slideप्रदेश

सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का समय से भुगतान किया जाए

लखनऊ। यूपी में कोरोना अब खात्में की कगार पर है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के मात्र 19 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 74 व्यक्तियों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 256 है। जनपद अलीगढ़, अमेठी, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, गोण्डा, हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संत कबीर नगर व सीतापुर में वर्तमान में कोविड का एक भी मरीज नहीं है।

बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1,73,419 कोरोना टेस्ट किए गए। राज्य में अब तक 07 करोड़ 23 लाख 18 हजार 979 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 15 लाख 49 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में 01 सितम्बर, 2021 से कक्षा 01 से 05 तक के विद्यालय खुलेंगे। इसके दृष्टिगत सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल से सम्बन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का कार्य प्रत्येक दिन किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का समय से भुगतान किया जाए। सीएम योगी ने छात्रवृत्ति वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर सरकार को अवगत कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close