श्रीनगर में मनाई गई 32 साल बाद जन्माष्टमी, कश्मीरी पंडितों मे दिखा खूब हर्षों-उल्लास
नई दिल्ली: कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक में 32 साल बाद कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। खूब धूम-धाम से कृष्ण लल्ला का जनम किया गया। साथ ही, कश्मीरी पंडितों ने उत्साह के साथ भगवान् श्री कृष्ण की झांकी भी निकली। कड़ी सुरक्षा के साथ बीते दिन इस त्यौहार को मनाया गया। भक्तों ने झांकी यात्रा की शुरुआत शहर के हब्बा कदल स्थित ‘गणपत्यार मंदिर’ से की। इसके बाद यात्रा श्रीनगर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए भी गुज़री। इनमे करलखुद,बरबरशाह,अमीराकदल ब्रिज और जहांगीर चौक भी शामिल थे।
यात्रा के दौरान सभी उम्र के भक्तों ने श्रद्धा से ‘हरे कृष्णा हरे राम’ के नारे लगाए और लोगों मे मिठाईया भी बाटी। यात्रा मे शामिल एक व्यक्ति ने कहा ‘यह झाँकी यात्रा जन्माष्टमी मनाने का एक सुंदर तरीका है क्योंकि इसके माध्यम से हम भगवान कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति दिखा सकते हैं।’ एक और व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि ‘आज भाईचारे की एक मिसाल देखने को मिली क्यूंकि कश्मीर के सभी और समुदायों ने यात्रा मे सहयोग किया जिससे यात्रा सफल को पाई।’
बीजेपी के पदाधिकारी शौर्य दोवल ने ट्वीट के ज़रिये कहा ‘जिस जगह 1992 मे देश का तिरंगा फैराना भी जानलेवा था,आज उसी स्थान पर हिंदू समुदाय के लोग अपनी धार्मिक कार्यवाही करने में सक्षम हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो पाया है।’