ट्विटर ने राहुल गाँधी समेत कांग्रेस के 5000 नेताओं का अकाउंट किया लॉक
नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का अकाउंट लॉक कर दिया था। इसका कारण था राहुल गाँधी समेत कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं द्वारा दिल्ली में बच्ची के रेप और मर्डर के मामले में उनके परिवारजनों की तस्वीर को ट्विटर पर साझा करना। लेकिन अब ट्विटर ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए पार्टी के 5000 नेताओं का अकाउंट भी लॉक कर दिया है।
बता दें कि ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी के जिन नेताओं का अकाउंट लॉक किया है , उन पर ट्विटर के नियमों का सही से पालन ना करने का आरोप लगा है। इनमें से कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और साथ ही, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मनिकम टैगोर शामिल हैं। वहीं इन बड़े नामों के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट को भी लॉक कर दिया गया है। कांग्रेस के अनुसार 5000 से ज्यादा नेताओं के अकाउंट को लॉक कर दिया गया है जिससे अब कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस ने ट्विटर को पत्र लिखकर इस मामले को जल्द सुलझाने की अपील की है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का मानना है कि उनके ट्विटर पर करोड़ों फॉलोवर्स हैं और उनका अकाउंट लॉक करके विचारों की अभिव्यक्ति के अधिकार को कुचला जा रहा है।