Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने किसानों के खाते में भेजे 2000 रुपए, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9वीं किश्त जारी कर दी। किसानों के खाते में 9वीं किश्त के रूप में दो हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई। मेरठ कृषि विभाग के कर्मचारियों ने किसानों को गांव में आनलाइन कार्यक्रम को मोबाइल पर दिखाते हुए उन्हें सम्मान निधि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान किसानों ने सम्मान निधि योजना में आवेदन के लिए कृषि कर्मचारियों को अपने कागजात भी सौंपे। मेरठ जिले में इस अवसर पर कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ। इससे पहले आठवीं किश्त 14 मई को जारी की गई थी।

मेरठ उप निदेशक कृषि ब्रजेश चंद्र ने बताया कि मेरठ जिले में पहली किश्त लगभग 2.05 लाख किसानों के खाते में भेजी गई थी। इसके बाद कई चरण में लाभार्थी किसानों के कागजात सत्यापन किए गए। जिसमें आठवीं किश्त तक शुद्ध रूप से लाभार्थी किसानों की संख्या 90 हजार है। उन्होंने बताया कि छोटे किसानों को सम्मान निधि की सहायता सरकार द्वारा दी जा रही है।

इस क्रम में 9वीं किश्त के लाभार्थी किसानों की संख्या कुछ दिन में शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close