उत्तर प्रदेश के दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने एक दिन के उत्तर प्रदेश के दौरे पर लखनऊ पहुंच गए हैं। यहां सीएम योगी सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। अमित शाह पिपरसंड स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ फरेंसिंक साइंसेज का शिलान्यास कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि वो पिछले कई दिनों से पीजीआई में भर्ती बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह से मिलकर उनका हाल चाल लेंगे।
लखनऊ के बाद अमित शाह मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे। मिर्जापुर में अमित शाह मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे मिर्जापुर जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही रोपवे का लोकार्पण और विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे।
मिर्जापुर के बाद अमित शाह वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में अमित शाह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। जानकारी मुताबिक अमित शाह 6.20 पर बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।