Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य

यूपी के 55 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं पाया गयाः सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने बैठक में कानपुर में पाए गए सभी कोविड संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनपद अलीगढ़, अमरोहा, बस्ती, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। कोरोना पर हुए प्रभावी नियंत्रण को बनाए रखने में जनसहयोग बहुत आवश्यक है।

प्रदेश के 09 जिलों में आज कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 729 रह गई है। यह संतोषप्रद है कि प्रतिदिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट होने के बाद भी नए केस की संख्या कम है।

किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। 55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 20 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। 16 लाख 84 हजार 925 से अधिक प्रदेशवासी संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अब तक 06 करोड़ 52 लाख से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में 02 लाख 44 हजार 02 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 91 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि कानपुर में विगत दिवस संक्रमित पाए गए लोगों की गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई गई। इनके परिजनों सहित संपर्क में आए 1,400 लोगों की कोविड टेस्टिंग कराई गई और एक भी पॉजिटिव मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।

सभी जनपदों में मरीजों की आवश्यकता के अनुसार एम्बुलेंस की उपलब्धता होनी चाहिए। जिलाधिकारी अपने जिलों में एम्बुलेंस व्यवस्था पर सतत नजर रखें। एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण यदि किसी की मृत्यु होती है तो दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।

ऐसा देखने में आ रहा है कि अनेक अवैध/डग्गामार बसें उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर विभिन्न राज्यों की ओर जा रही हैं। परिवहन विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए इन बसों के संचालन को रोका जाए। ओवरलोडिंग के विरुद्ध कठोरता से कार्रवाई की जाए।

ऐसा देखने में आ रहा है कि अनेक अवैध/डग्गामार बसें उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर विभिन्न राज्यों की ओर जा रही हैं। परिवहन विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए इन बसों के संचालन को रोका जाए। ओवरलोडिंग के विरुद्ध कठोरता से कार्रवाई की जाए।

मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश में 04 करोड़ 67 लाख 83 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश के 03 करोड़ 91 लाख से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक डोज ले ली है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close