कानपूर देहात में मिला 100 साल पुराना खजाना, ग्रामीण हुए हैरान
कानपुर: अन्न देने वाली ज़मीन जब सिक्के उगलने लगे तो सुनकर हैरानी होगी, ज़मीन में हल से जुताई करते समय माँ सीता धरती के अंदर एक घड़े से निकली थी वो दौर और था लेकिन इस कलयुग में जब धरती सिक्के उगलने लगे तो अचरज की बात होगी, कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र में खुदाई के दौरान सिक्कों से भरा एक मटका निकल आया जो फिलहाल ग्रामीणों के लिए कौतूहल बना हुआ है।
पुलिस के साथ कच्चे रास्ते का सफर तय करते ये गांव वाले और गहराई तक खुदी ये ज़मीन इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है ,गौर से देखिए पास में खड़ी ये जेसीबी मशीन जो ज़मीन खोदने के काम आती है दरअसल कानपुर देहात के छोला पुर गांव में एक मंदिर के पास कच्चे रास्ते की खुदाई का काम चल रहा था ये रास्ता काफी पुराना और दिक्कत भरा था इसपर सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया था जैसे ही खुदाई का सिलसिला शुरू हुआ तो सभी मज़दूर अपने काम मे लग है और जब खुदाई गहराई तो अचानक ही सुबह के समय जेसीबी ने जैसे ही खुदाई के लिए जेसीबी ज़मीन में लगाई वैसे ही कुछ टूटने की आवाज़ आई और जब चालक ने देख तो उसकी आँखें चमकते हुए सिक्कों को देखकर खुली की खुली रह गई और उसने बिना किसी को बताए ही सिक्के अपने कब्जे में ले लिए ,लेकिन उसको सिक्के उठाते समय एक ग्रामीण ने देख लिया और जब दोनों लोग बटवारे के लिए लड़े तो बात गांव। में फैलने लगी बात बढ़ते देख जेसीबी चालक काम छोड़कर कुछ सिक्के लेकर भाग गया और कुछ सिक्के गांव के ही उस आदमी ने अपने पास छुपा लिए ।
ज़मीन से सिक्के निकलने की बात जैसे ही फैलकर पुलिस को लगी तो पुलिस ने ग्रामीण से कुछ सिक्के बरामद कर लिए और जेसीबी चालक की खोज में लग गई फिलहाल पुलिस के हाँथ में 73 सिक्के लगे है और पुलिस की माने तो इसी 100 साल के आस पास के माने जा रहे है,पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सूचितकर दिया है और उनकी टीम कल सुबह कानपुर देहात में आकर मौके का मुआयना करेगी ,कयास ये भी लगाए जा रहे है कि शायद यहां की ज़मीन में खुदाई के दौरान अभी और भी बहुमूल्य आमान निकल सकता है।