Main Slideमनोरंजनराजनीति

जन्मदिन के दिन मिथुन से पुलिस ने की पूछताछ, चुनाव प्रचार के दौरान दिया था विवादित भाषण

कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान विवादास्पद भाषण को लेकर बॉलीवुड एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले में उनके खिलाफ मानिकलता पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था।

जिसके बाद एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर मिथुन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस को मिथुन से पूछताछ करने का निर्देश दिया था।

इसी सिलसिले में पुलिस उनसे वर्चुअली पूछताछ कर रही है। भाजपा में शामिल होते ही मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए थे।

चुनावी मंच से उन्होंने कहा था, “मैं एक नंबर का कोबरा हूं.. डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे” उन्होंने आगे कहा कि वो गरीबों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति नहीं, मनुष्य नीति करता हूं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close