यूपी में सीएम योगी की 3 टी रणनीति का असर, बीते 24 घंटे में आए महज 310 कोरोना केस
लखनऊ: यूपी में अब कोरोना दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 310 केस सामने आए हैं। इस दौरान 927 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस घटकर 6,496 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 2,83,000 कोविड सैंपल की जांच की गई। इस तरह अब तक पांच करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है। अब तक यूपी में 2.38 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
बता दें कि ये मुख्यमंत्री योगी की थ्री टी नीति का ही असर है जो यूपी में कोरोना के मामले इतनी तेज़ी से कम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी गांव-गाँव जाकर कोविड-19 के अभियान को देखने के साथ साथ जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
इससे पहले सीमे योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर टीम वर्क ने यह साबित करके दिखाया है कि कोरोना महामारी हो या कोई भी चुनौती, अगर दृढ़ इच्छाशक्ति और सामूहिकता के साथ हर विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे तो सकारात्मक परिणाम आने में देर नहीं लगेगी। प्रदेश की सभी निगरानी समितियों से जुड़ी आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधानों व राजस्व विभाग के कर्मियों का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं। यह सभी हमारे अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा हैं जिन्होंने एक-एक गांव को करोना मुक्त कर बचाव का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।