इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज मोंटी पनेसर ने किया दावा, WTC फाइनल में भारतीय स्पिनरों को मदद करेगी साउथेम्प्टन की पिच
नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद खेल के बारे में अपनी बेबाक राय देने के लिए जाने जाते हैं। इसबार पनेसर ने साउथैम्प्टन की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्प्टन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है, और पनेसर का मानना है कि यह पीच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी।
मोंटी पनेसर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि साउथेम्प्टन का विकेट स्पिनरों की मदद करेगा और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्पिन को बहुत अच्छी तरह से नहीं खेलते हैं और ऐसे में यहां पर भारत को फायदा होने वाला है।’ पनेसर ने इससे पहले कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 5-0 से जीतेगा।’
39 साल के पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड किस तरह से प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड में बहुत अच्छी है। हालांकि, यह काफी दिलचस्प सीरीज होने वाली है। हमें यह देखना होगा कि जेम्स एंडरसन और स्टुर्ट ब्रॉड किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।”