बुद्ध पूर्णिमा पर बोले पीएम मोदी, कोरोना से जंग में वैक्सीन ही सबसे प्रमुख हथियार
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कोरोना संकट के कहर का जिक्र किया। साथ ही, भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को जीवन में उतारने की बात कही। पीएम ने कहा कि कोरोना के कारण दुनिया में बड़ी लकीर खिंच गई है, जिसके बाद पहले और बाद की दुनिया में बड़ा अंतर होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। 100 साल में कोरोना जैसी महामारी नहीं आई। सारे देश मिलकर इससे आज लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बात तो साफ हो गई है कि कोरोना के बाद पहले जैसा कुछ नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाली घटनाओं को प्री या पोस्ट कोविड के रूप में याद किया जाएगा।
आपको बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण जमकर तबाही हुई है। हालांकि, अब जाकर इस लहर का असर कुछ कम होने लगा है। एक वक्त पर भारत में हर रोज़ चार लाख नए केस आ रहे थे, लेकिन अब घटकर ये संख्या दो लाख तक पहुंची है. हालांकि, अभी भी मौतों की संख्या चार हजार के आसपास है, जो चिंता का विषय है।