देशभर में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 2,57,299 नए मामले, 4,194 की मौत
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन मौतों का आँकड़ा घटने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2,57,299 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,62,89,290 हुई। इसके साथ ही 4,194 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,95,525 हो गई है।
3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,30,70,365 हुई। देश में अभी भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,23,400 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,58,895 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,33,72,819 हुआ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,66,285 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 32,64,84,155 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
हालांकि, अधिकारी अभी भी ब्लैक फंगस की नवीनतम महामारी से चिंतित हैं, जो एक जानलेवा फंगल संक्रमण है और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों पर हमला करता है।