पीएम मोदी का देश के 46 जिलाधिकारियों से संवाद, कोरोना से लड़ाई में कंटेनमेंट जोन और टेस्टिंग को बताया सबसे कारगार हथियार
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के मद्देनजर पीएम मोदी नौ राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक किया। यह मीटिंग वर्चुअल तौर पर आयोजित की गई, जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां हैं। एक तरह से हर जिले की अपनी अलग चुनौती है। आप सभी अपने जिले की चुनौतियों को बेहतर तरीके से समझते हैं। इसलिए, जब आपका जिला कोरोना महामारी से जीतता है, तो देश जीतता है। कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में आप सब लोग एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में है। आप एक तरह से इस युद्ध के मैदान में कमांडर हैं।
पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ तीन सबसे बड़े हथियार की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही न पूरी जानकारी देना।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं, कहां उपलब्ध हैं? ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ती है। इसी तरह काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।’
जिलाधिकारियों से प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कालाबाजारी पर लगाम होनी चाहिए, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फ्रंट लाइन वर्कर्स का मनोबल हाई रखकर उन्हें एकत्र करना, आपके ये प्रयास पूरे जिले को मजबूती देते हैं।’