राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी चेतन सकारिया के पिता का निधन, कोविड से थे संक्रमित
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलने वाले के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता कांजीभाई सकारिया का रविवार को निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे। कई दिनों से उनका इलाज चल रहा है। आज अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई है।
फ्रेंचाइजी ने लिखा, ‘ बहुत पीड़ा के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कांजीभाई सकारिया कोरोना से जंग हार गए हैं। हम चेतन सकारिया के संपर्क में हैं और इस कठिन समय में उन्हें और उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।’
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दौरान चेतन सकारिया को जब सूचना मिली कि उनके पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं तो उन्होंने तुरंत अपनी सैलरी पिता के इलाज के लिए भेजी थी। सकारिया ने बताया था कि वह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले इंसान हैं और आईपीएल से मिले पैसों की वजह से ही उनके पिता का इलाज संभव हो पाया।