Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य
भारत बायोटेक ने कम किए कोवैक्सिन के दाम, अब राज्यों के लिए इतनी होगी कीमत
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण अभियान का तीसरा फेज शुरू होने से ठीक पहले भारत बायोटेक ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन के दाम कम कर दिए हैं। गुरुवार को कंपनी ने वैक्सीन के दाम 200 रुपए कर दिए। अब राज्यों के यह वैक्सीन 400 रुपए में मिल सकेगी।
कोवैक्सिन के दाम कम होने से ठीक एक दिन पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी वैक्सीन कोविशील्ड के दाम कर दिए थे। हालांकि, भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए कम की है।
निजी अस्पतालों के लिए नहीं। जानकारी के मुताबिक निजी अस्पतालों को अभी भी कोवैक्सीन का एक डोज 1,200 रुपए में ही खरीदना होगा। जबकि, केंद्र को एक डोज 150 रुपए में मिलेगा।