Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

रेल यात्रियों की संख्या घटने से 40 से ज्‍यादा ट्रेनें रद्द, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट!

नई दिल्ली: देशभर में फैले कोरोना संकट की वजह से इंडियन रेलवे ने 20 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आपने भी कहीं यात्रा के लिए टिकट करा रखा है तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। कोरोना की वजह से ट्रेन में यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। इसके अलावा कई राज्यों में लगे लॉकडाउन की वजह से भी इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। आपको बता दें रेलवे ने 27 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच इन ट्रेनों को कैंसिल किया है।

दक्षिण मध्य और सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। आप सफर से पहले इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने बहुत कम यात्रियों के कारण 40 रेल सेवाऐं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा कोरोना वायरस की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्रियों के कारण 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है। उनके अनुसार जिन ट्रेन को रद्द किया गया है उनमें जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर मंगलवार से न तो दिल्‍ली जाएगी और न ही आएगी। अधिकारी के मुताबिक इसके अलावा बठिण्डा -लालगढ स्पेशल, लालगढ-अबोहर स्पेशल, अबोहर-जोधपुर स्पेशल, जैसलमेर-लालगढ स्पेशल, भिवानी-मथुरा स्पेशल व श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। ये सभी ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

दक्षिण मध्‍य रेलवे द्वारा रद की गई ट्रेनें

नरसापुर से निदादावोलू (07241), निदादावोलु से नरसापुर (07242), सिकंदराबाद से बीदर (07010), बीदर से हैदराबाद (07009), सिकंदराबाद से कुरनूल सिटी (07027), कुरनूल सिटी से सिकंदराबाद (07028), मैसूर से रेनिगुन्टा (01065), रेनिगुन्टा से मैसूर (01066), सिकंदराबाद से मुंबई एलटीटी (02235), मुंबई एलटीटी से सिकंदराबाद (02236)। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम से सिकंदराबाद के लिए ट्रेन नंबर 07229 के प्रस्थान समय को भी रद कर दिया गया है। ट्रेन 28 अप्रैल से 12 मई तक तिरुवनंतपुरम से सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 9.30 बजे रवाना होगी।

रद की गई ट्रेनें

02109/02110 मुंबई-मनमाड-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

2015/02016 मुंबई-पुणे-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02113 पुणे-नागपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 28.4.2021 से 10.5.2021 तक

02114 नागपुर-पुणे त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 27.4.2021 से 9.5.2021 तक

02189 मुंबई-नागपुर स्पेशल 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

02190 नागपुर-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02207 मुंबई-लातूर (4 डेज वीक स्पेशल) 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02208 लातूर-मुंबई (4 डेज वीक स्पेशल) 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

02115 मुंबई-सोलापुर स्पेशल 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

02116 सोलापुर-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

01411 मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

01412 कोल्हापुर-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02111 मुंबई-अमरावती स्पेशल 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

02112 अमरावती-मुंबई स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02271 मुंबई-जालना स्पेशल 27.4.2021 से 10.5.2021 तक

02272 जालना-मुंबई स्पेशल 28.4.2021 से 11.5.2021 तक

02043 मुंबई-बीदर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 28.4.2021 से 8.5.2021 तक

02044 बिदर-मुंबई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 29.4.2021 से 9.5.2021 तक

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close