दिल्ली में कोरोना की लहर बेकाबू, सीएम केजरीवाल ने एक हफ्ता और बढ़ाया लॉकडाउन
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक हफ्ता और बढ़ा दिया है। इस लॉकडाउन की अवधि अब अगले सोमवार यानि 3 मई की सुबह तक रहेगी। सीएम ने कहा कि सबका यही सुझाव है कि लॉकडाउन और बढ़ना चाहिए।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए यह आखिरी हथियार है। अभी भी कोरोना का कहर जारी है। यह कम नहीं हो रहा है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि राजधानी में ऑक्सिजन की काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए 490 टन अलॉट है लेकिन अभी भी पूरा कोटा नहीं मिल पा रहा है।
बता दें कि इससे पहले सरकार ने दिल्ली में कोरोना के बेकाबू हालात देखते हुए छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था, जोकि सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक तय था। उस समय सीएम ने कहा था कि हम अस्पताल और अन्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए ये कदम उठा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की थी कि घबराकर दिल्ली न छोड़ें, मैं आपके साथ हूं और पूरा ख्याल रखूंगा।