Main Slide

स्कूल बसों का रंग आखिर पीला ही क्यों होता है ? जानिए वजह

नई दिल्ली: स्कूलों में बच्चों को आने-जाने के लिए पीले रंग की बसों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है? क्या स्कूल बसों का रंग लाल, हरा या अन्य रंगों का नहीं हो सकता है? आज हम आपको इसकी असली वजह बताएंगे।

स्कूल बसों का रंग पीला होने के पीछे कुछ वैज्ञानिक और सुरक्षा कारण हैं। साल 1930 में अमेरिका में हुए एक शोध में इस बात की पुष्टि हुई थी कि पीला रंग बाकी रंगों की तुलना में आंखों को सबसे जल्दी दिखाई देता है और बाकी रंगों के बीच आदमी का ध्यान सबसे पहले पीले रंग पर ही जाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है।

स्कूल की बसों का रंग सुरक्षा की दृष्टि से भी पीला रखा जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पीला रंग होने की वजह से बस दूर से ही दिख जाती है। साथ ही पीले रंग की बस बारिश हो, रात हो, दिन हो या कोहरा हो, सभी मौसम में आसानी से दिखाई देती है और इसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना बहुत कम होती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close