हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के 1710 डोज़ हुए चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
चंडीगढ़: चोरों ने हरियाणा के जींद से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज पर अपना हाथ साफ़ कर दिया। जानकारी के मुताबिक चोरों ने सिविल अस्पताल के पीपीसी सेंटर से इस वैक्सीन को चुराया है। चोरों ने कोविशील्ड की 1270 और कोवैक्सीन की 440 डोज चोरी की है।
जींद के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन रखने का मुख्य सेंटर है। वहीं, परिसर में पीपी सेंटर भी है। इसमें भी कोरोना की वैक्सीन रखी गई थीं। यहां पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज रखी हुई थी। जींद के स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि रात के समय किसी ने पीपी सेंटर का ताला तोड़कर वैक्सीन चोरी कर ली।
अस्पताल के पुराने भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर सामने आया कि वैक्सीन चोरी दो व्यक्तियों द्वारा चोरी की गई है। पुराने भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरा से बचने के लिए चोर पीसी सेंटर तक पहुंचने के लिए पार्क की ग्रिल से 12:44 बजे आते हैं और 1:06 बजे वैक्सीन को पिट्ठू बैग में भरकर उसी रास्ते से निकल जाते हैं। सीसीटीवी कैमरा दूर होने के कारण चोरों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं।