कोरोना की वजह से हरियाणा बोर्ड ने रद्द की दसवीं की बोर्ड परीक्षा
चंडीगढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है।हरियाणा में 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले बुधवार को सीबीएसई ने हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का ऐलान किया था। सीबीएसई के फैसले के बाद राजस्थान व हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया था।
बता दें कि हाल ही में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH), हरियाणा ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के समय में बदलाव भी किया था। आधिकारिक नोटिस के अनुसार कहा गया था कि हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रशासनिक कारणों से बदलाव किए गए हैं।
देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।