दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, ये तेज गेंदबाज हुआ कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में जीत के साथ शुरूआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के ही अक्षर पटेल भी कोरोना के शिकार हो गए थे।
एनरिक नोर्तजे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे क्योंकि वह क्वारंटाइन में थे। टीम ने इस मैच में 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। नोर्तजे ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। उन्होंने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक लीग मैच के दौरान 156.22 किमी/ घंटा की गति से गेंद फेंकी थी। जो आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद थी।
दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाजों को इस साल भी दिल्ली की टीम में बरकरार रखा गया है, क्योंकि पिछले सीजन में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में इनका अहम योगदान रहा था।