बढ़ते कोरोना को देखते हुए योगी सरकार का बड़ा फैसला, 50 % कर्मचारी ही जाएंगे ऑफिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोविड-19 के नए मामलों पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है।
योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब ऑफिस में 50 फीसदी लोग ही काम कर सकेंगे। हालांकि यह कैसे लागू किया जाएगा इसके लिए अभी कोई नियम तय नहीं किए गए हैं। राजधानी लखनऊ समते यूपी के कई जिलों में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है। भारत में हर दिन 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा देश में कोरोना की वजह से रोजाना मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस के वजह से 780 लोगों की जान चली गई।