उत्तराखंड का नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग बनेगा डेढ़ लेन, ग्रामीणों ने की थी मांग
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लेन करने की मांग कर रहे ग्रामीणों की मुराद को पूरा कर दिया है। उन्होंने इस मार्ग को चौड़ा करने की घोषणा की है। ग्रामवासिओं के मांग के मुताबिक रोड को डेढ़ लेन करने की घोषणा करते हुए उन्होंने वित्त, नियोजन और लोनिवि के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द इसका शासनादेश जारी कर दिया जाए।
मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि जनता सबसे बड़ी है और सबसे ऊपर है। जो जनता चाहेगी और जो जनता के हित में होगा, वह किया जाएगा। जनहित में हर मुमकिन काम किया जाएगा।
बता दें कि क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ग्रामीणों के आंदोलन के बारे में बताया था और कहा था कि सिंगल लेन सड़क होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद सीएम ने नंदप्रयाग घाट मार्ग को डेढ़ लेन बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख घाट भारती देवी फरस्वाण, जिला पंचायत सदस्य बूरा वार्ड-25 नंदिता रावत, मंडल अध्यक्ष घाट खिलाप सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख घाट अब्बल सिंह कठैत, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन सिंह फरस्वाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश रावत तथा कर्नल हरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।