Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में एकबार फिर कोरोना ने लिया विकराल रूप, 24 घंटे में 93 हजार से अधिक मामले हुए दर्ज

नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। भारत के कई राज्यों में कई महीनों के बाद एक बार फिर संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से भारत में रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या अब 1 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 93 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मरीज मिले हैं।

वहीं कोरोना संक्रमण के चलते 500 से ज्यादा की जान चली गई है। एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें, तो इससे पहले पिछले साल, 19 सितंबर को 92,574 नए केस मिले थे।

ताजा आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते दिन 513 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई। वहीं, 60,048 लोगों ने इस बीमारी को मात दी।

देश में तेजी से फैल रहे संक्रमण की वजह से अब कोविड के कुल मामले बढ़कर 1,24,85,509 पहुंच गए हैं। इसके अलावा इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 1,64,623 हो गई है।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 7,59,79,651 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close