Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य

यूपीः नर्स की बड़ी लापरवाही, महिला को दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रूरा के मंडौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम ने बड़ी लापरवाही कर दी।

बताया जा रहा है कि एएनएम ने महिला को गलती से कोरोना वैक्सीन की डबल डोज दे दी। मामले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मंडौली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सिनेशन किया जा रहा था।

गांव की कमलेश कुमारी वैक्सीन लगवाने गई थी। वैक्सीनेटर एएनएम अर्चना ने वैक्सीन की एक डोज दी। कमलेश कुमारी को निगरानी के लिए कुछ देर रोक लिया गया। आरोप है कि इसी दौरान एएनएम ने लापरवाही के चलते मोबाइल पर बात करते कमलेश कुमारी को वैक्सीन की डबल डोज दे दी।

जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी. डॉ राकेश कुमार से कर दी। राहत की बात ये रही कि दोनों डोज लगने के बाद भी महिला को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई। चिकित्सा प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि महिला को किसी तरह की दिक्कत नहीं है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close