जर्मनी में कोरोना से बिगड़े हालात, फिर लगेगा लॉकडाउन
नई दिल्ली : कोरोना वायरस ने विश्व में एकबार फिर हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। कोविड की वैक्सीन बन जाने के बावजूद यह वायरस कम होने की बजाय फिर से बढ़ता जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्व में फिर लॉकडाउन लगाने जैसी स्थिति हो गयी है।
इस वायरस की वजह से जर्मनी में लगातार हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यहाँ फिर से 14 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के चीफ ऑफ स्टाफ ने भी देश में कोरोना के हालात को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, हम इस समय सबसे खतरनाक फेज से गुजर रहे हैं। हमें अगले कुछ हफ्तों में कोरोना पर काबू पाना होगा। अगर संक्रमण ऐसे ही बढ़ता रहा, तो कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा भी बढ़ जाएगा और शायद इससे वैक्सीन के प्रभाव पर भी असर पड़ेगा।
इसके साथ ही, जर्मन स्वास्थ्य मंत्री जेंस स्पैन ने भी लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि, कोरोना से निपटने के लिए 10 से 14 दिन का लॉकडाउन जरुरी है।
बता दें कि, पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 5.70 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। अब तक 12.72 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं।