Main Slideप्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

बढ़ते कोरोना के बीच होली का जश्न, राज्य सरकारों ने की ये अपील

नई दिल्ली :कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज होली का जश्न मनाया जा रहा है। कल रात होलिका दहन के साथ लोगों ने अच्छाई की बुराई पर जीत वाले इस त्यौहार की शुरुवात कर दी थी और आज रंगो की होली खेली जा रही है। लेकिन, बढ़ते मरीजों की संख्या ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। इसीलिए,वायरस के इस खतरे को देखते हुए सभी राज्यों ने लोगों से घर में ही रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।

देश भर में फैले इस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही, कई राज्यों ने सार्वजनिक जगहों पर होली का कार्यक्रम आयोजित करने पर पाबन्दी भी लगाई है।

होली के इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत, राहुल गांधी और मायावती समेत अन्य राजनेताओं ने बधाइयां दी हैं. इसके साथ ही, कोरोना के नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया है।

होली के त्योहार को नजर में रखते हुए, कोरोना ही नहीं ट्रैफिक को लेकर भी राज्यों ने अपने इंतजामात किए हैं. दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने हर संवेदनशील चौराहे पर स्पेशल टीमें नियुक्त की हैं जो बाइक से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नजर बनाए रखेंगी.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close