बंगाल चुनावः टीएमसी ने जारी किया घोषणापत्र, हर साल 5 लाख रोजगार देने का किया वादा
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कई बड़े ऐलान किए।
टीएमसी के अपने मेनिफेस्टो में हर साल 5 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया है। सीएम ममता मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा, ”हम बेरोजगारी कम करेंगे। एक साल में 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।” ममता ने कहा कि जब टीएमसी सत्ता में आई तो हमारा राजस्व लगभग 25,000 करोड़ रुपये था, अब यह 75,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
गौरतलब है कि बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से हो रही है। अंतिम चरण के मतदान 29 अप्रैल को होंगे। बंगाल में इस समय बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है।
जहां एक ओर बीजेपी पहली बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है वहीं 10 साल से चल रही ममता बनर्जी की सरकार के सामने अपनी सत्ता बचाए रखने की चुनौती है।