देश में नहीं कम हो रहे कोरोना के मामले, 15 दिनों में दुगना हुआ आंकड़ा
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामले एक बार बढ़ने लगे हैं। लगातार कई दिनों से देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़ती चली जा रही है। पिछले 24 घंटे में भारत में 24,492 नए कोरोना के केस सामने आए। इसी के साथ अब भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,09,831 हो गई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मार्च के 15 दिनों में ही नए केस की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक एक मार्च को भारत में कोरोना के कुल 11563 नए केस सामने आए थे।
वहीं, बीते 24 घंटे में 131 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,856 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,23,432 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,27,543 है। बता दें कि देश में कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 3,29,47,432 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।