Main Slideखेल

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को हुआ कोरोना, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।

छेत्री ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, ‘यह खुश होने वाली अपडेट नहीं है। मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। अच्छी बात यह है कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, जल्द ही फुटबॉल पिच पर वापसी करूंगा। आप सभी को हमेशा सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतनी चाहिए।’

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ओमान के खिलाफ होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके खेलने की संभावना कम है। बता दें कि छेत्री ने गोवा में जारी इंडियन सुपर लीग (ISL) में भाग लिया था।

छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरू एफसी लीग स्टेज में ही बाहर हो चुकी है।  पूर्व चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने पांच मैच जीते जबकि सात ड्रॉ रहे जिससे टीम ने 22 अंक जुटाए। टीम को आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा। छेत्री ने आईएसएल के मौजूदा सत्र में 20 मैचों में आठ गोल दागे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close