पुलिस कमीश्नर ऑफिस पहुंचे ऋतिक रोशन, ईमेल केस में दर्ज कराएंगे बयान
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ईमेल केस में आज यानि शनिवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे। उन्हें पेश होने के लिए समन जारी किया गया था।
साल 2016 के फर्जी इमेल करने के मामले में ऋतिक को समन भेजा गया था। ऋतिक पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में अपनी को-स्टार और एक्ट्रेस कंगना रनौत को फर्जी ईमेल भेजे थे।
बता दें कि कुछ समय पहले ऋतिक के वकील महेश जेठमलानी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक लेटर लिखकर शिकायत की थी कि केस में कोई प्रगति नहीं हुई है। जिसके बाद इस केस को जांच के लिए मुंबई पुलिस की आईटी सेल से क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट को सौंपा दिया गया था।
गौरतलब है कि यह मामला एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़ा हुआ है। कंगना का आरोप है कि ऋतिक उन्हें आपत्तिजनक ई-मेल्स भेजा करते थे जबकि कृष एक्टर का आरोप है कि उनके फर्जी ई-मेल आईडी से कंगना को ये संदेश भेजे गए। इसी मामले को लेकर अब क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी हुई है।