लखनऊ: ला मार्टिनियर बॉयज 2 दिनों के लिए बंद, स्कूल के छह कर्मचारी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ। लखनऊ के ला मार्टिनियर बॉयज स्कूल के छह कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। स्कूल को एहतियातन 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल कार्लाइल मैकफारलैंड ने कहा कि यहां के छह कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो विद्यालय परिसर में ही रह रहे थे, जबकि चार आशियाना इलाके के रहने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए गए कर्मी टीचर्स या स्टूडेंट्स के संपर्क में नहीं आए हैं क्योंकि वे कैंपस के कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे। स्कूल को अब कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बुधवार शाम को यहां पहुंची एक मेडिकल टीम ने 332 अतिरिक्त नमूने एकत्रित किए हैं, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम तक आएगी।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने कहा है कि स्कूल में फोकस्ड सैंपलिंग की जाएगी, जिसके तहत टीचर्स, स्टाफ और बच्चों को कोविड टेस्ट से होकर गुजरना होगा।