Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका के नए कोरोना स्ट्रेन की भारत में दस्तक, 4 संक्रमित मिले

नई दिल्ली। भारत में दक्षिण अफ्रीका वैरिंएंट वाले कोरोना वायरस की भी एंट्री हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से लौटे 4 लोगों में यह कोराना का नया स्ट्रेन पाया गया है। फिलहाल संक्रमित लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट कर उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।

बता दें कि ब्राजील वाले कोरोना वायरस का भी एक मामला फरवरी के पहले हफ्ते में सामने आया था। खास बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील वाले कोरोना वायरस का रूप ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन से अलग है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट भी लगातार सुधर रहा है और अभी तक देशभर में 1,06,33,025 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 11,805 मरीज पिछले 24 घंटों के भीतर ठीक हुए हैं। लगातार सुधर रहे रिकवरी रेट के चलते देश में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1,36,872 ही बचे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close